विकास कुमार
महाराष्ट्र में एनसीपी के दोनों गुटों में आपसी तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब शरद पवार गुट, अजित पवार के खेमे को घेरने की तैयारी में है। दरअसल एनसीपी प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। शरद पवार खेमे ने धनकड़ से प्रफुल्ल पटेल की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
शरद पवार का गुट सांसद प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ आक्रामक हो गया है। प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है। शरद पवार गुट के प्रतिनिधिमंडल में सुप्रिया सुले और वंदना चव्हाण शामिल थी।उन्होंने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि शरद पवार के गुट के प्रतिनिधिमंडल ने 4 महीने पहले भी प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी,लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले वंदना चव्हाण ने भी पत्र के जरिए राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ को याद दिलाया था।
इस मांग पर फैसला लेने का अधिकार राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के पास है। अब देखना होगा कि प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता पर धनखड़ क्या फैसला लेंगे