Homeदेशअब राजस्थान की बारी ,राहुल गाँधी ने जमाया डेरा ,बदलेंगे चुनावी पैटर्न 

अब राजस्थान की बारी ,राहुल गाँधी ने जमाया डेरा ,बदलेंगे चुनावी पैटर्न 

Published on

न्यूज़ डेस्क

 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार ख़त्म होते ही नेताओं का  हुजूम राजस्थान की तरफ बढ़ चला है। रजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों दलों के दर्जनों लोग राजस्थान में पहले से ही डेरा जमाये थे लेकिन अब शीर्ष नेता भी वहां पहुँच रहे हैं। राजस्थान में राहुल गाँधी भी पहुँच गए हैं। उन्होंने अपना डेरा जमा लिया है। एक सप्ताह तक राहुल त्यहाँ रहेंगे। कांग्रेस गदगद है। पार्टी को लग रहा है कि अब सबकुछ बदल जायेगा। सत्ता भी लौट आएगी। लेकिन यही सब बीजेपी की तरफ से भी चल रहा है।  
   मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार के पैटर्न बदला है। इसके तहत वे चुनावी राज्यों में तीन या चार दिन गुजार रहे हैं। मिजोरम, तेलंगाना के बाद अब राजस्थान में यही पैटर्न राहुल अपना रहे हैं। इस दौरान राहुल जहां चुनावी सभाएं व रोड शो करने के साथ अलग-अलग वर्ग के लोगों से सीधे मुलाकात भी कर सकते हैं।
इसके अलावा कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश समेत कई अन्य नेता भी राजस्थान पहुंच गए हैं। यह नेता रणनीति बनाने में राहुल की मदद करते रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस राजस्थान में चुनाव के आखिर में किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है। यही वजह है कि राहुल के पहुंचते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट के साथ होने का फोटो भी सामने आ गया। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को साथ-साथ मारवाड़ व पूर्वी राजस्थान में अधिक से अधिक दौरे करवाने की रणनीति बन रही है।
                कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल अपनी टीम के माध्यम से राजस्थान में प्रचार अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। इसके चलते पोस्टर-होर्डिंग्स में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। राहुल राजस्थान प्रवास के दौरान चुनिंदा नेताओं से मिल भी सकते हैं।
             राहुल गांधी मंगलवार शाम को जयपुर पहुंच गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह वे जयपुर से छत्तीसगढ़ में प्रचार करने गए। वहां से लौटकर जयपुर ही रुकेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि वे यहां 16, 19, 21 व 22 नवंबर को चुनावी रैलियों में भाग लेंगे।

Latest articles

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...