नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गोखले पर गुजरात में मोरबी हादसे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है।
TMC national spokesperson @SaketGokhale arrested by Gujarat Police.
Saket took a 9pm flight from New Delhi to Jaipur on Mon. When he landed, Gujarat Police was at the airport in Rajasthan waiting for him and picked him up. 1/3
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) December 6, 2022
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ ब्रायन ने दावा किया कि गोखले ने सोमवार को रात नौ बजे नयी दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी, लेकिन वह जब जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान के हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रही थी।
The cooked up case is filed with the Ahmedabad cyber cell about Saket’s tweet on the Morbi bridge collapse.
All this cannot silence @AITCofficial and the Opposition. BJP taking political vendetta to another level. 3/3— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) December 6, 2022
डेरेक ओ’ ब्रायन ने किया गिरफ्तारी का दावा
उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात दो बजे गोखले ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले जा रही है और वह दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे। टीएमसी नेता ने ट्वीट किया कि पुलिस ने उन्हें (गोखले को) दो मिनट फोन पर बात करने की अनुमति दी और इसके बाद उनका फोन और उनका सारा सामान जब्त कर लिया।
At 2 in the morning on Tue, he called his Ma and told her that they are taking him to Ahmedabad and he would reach Ahmedabad by noon today. The police let him make that one two-minute phone call and then confiscated his phone and all his belongings. 2/3
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) December 6, 2022
उन्होंने कहा कि मोरबी पुल ढहने पर साकेत के ट्वीट को लेकर झूठा मामला बनाकर अहमदाबाद साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज किया गया। इससे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता। भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध को एक अलग स्तर पर ले जा रही है।
क्या है मामला
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने 1 दिसंबर 2022 को दावा किया कि पुल ढहने की त्रासदी के बाद गुजरात में पीएम मोदी की मोरबी यात्रा की व्यवस्था पर ₹30 करोड़ खर्च किए गए थे। गोखले ने ट्विटर पर एक गुजराती अखबार की क्लिपिंग पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया कि एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि पीएम की मोरबी यात्रा के लिए सिर्फ कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था।