Homeदेशग्वालियर -चम्बल संभाग -कही  सीधी लड़ाई तो कही त्रिकोणीय मुकाबला

ग्वालियर -चम्बल संभाग -कही  सीधी लड़ाई तो कही त्रिकोणीय मुकाबला

Published on


न्यूज़ डेस्क 

विधानसभा चुनाव-2023 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लिए ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों को जीतने के लिए होड़ मची है। अंचल की 9 सीटें ऐसी हैं जिन पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जबकि 25 सीटों पर सीधा मुकाबला होगा। त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीटें भाजपा और कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ सकती हैं। कांग्रेस सरकार को इन 34 सीटों के कारण ही सत्ता से बाहर होना पड़ा था। इसलिए कांग्रेस और भाजपा इन सीटों को जीतने के लिए जोर लगा रही है। चंबल अंचल में भिण्ड और मुरैना जिले की विधानसभा में 3-3 सीटें ऐसी है जहां त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। हालांकि पिछले चुनाव में भिंड से बसपा से संजीव कुशवाह खड़े हुए थे और जीत भी हासिल की थी। चंबल से एकमात्र सीट थी जो किसी तीसरी पार्टी ने जीती थी।
     जिन सीटों पर  सीधा मुकाबला  है उनमे शामिल है मेहगांव, गोहद, सबलगढ़, जौरा, अंबाह, डबरा, भितरवार, श्योपुर, विजयपुर, बमौरी, गुना, राधौगढ़, शिवपुरी, पिछोर, करैरा, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर ग्रामीण, भांडेर, दतिया और कोलारस। यहाँ कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस चुनाव जीतती रही है। इस बार कोई नहीं कह सकता कि उसकी जीत हो रही है। 
    इस इलाके में कुछ  सीटों पर त्रिकोणीय समीकरण  भी बन रहे हैं। इस समीकरण से बीजेपी और कांग्रेस दोनों की परेशानी बढ़ी हुई है।  जिन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है उनमे भिंड, अटेर, लहार, सुमावली, मुरैना, दिमनी, चाचौड़ा, पोहरी और  सेवढ़ासीट है। 
        साल 2018 के चुनाव में इस क्षेत्र से कांग्रेस ने 34 में से 27 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा 5 सीटों पर सिमट कर रह गई थी, इस जीत के शिल्पकार ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। अब सिंधिया भाजपा में आ गए हैं, इसलिए अब पिछले रिकॉर्ड को दोहराना उनके चुनौती होगा। सिंधिया अपने करीबी उम्मीदवारों को जिताने को जी जान से जुटे हैं और लगातार सभाएं कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के स्टार प्रचारकों को मैदान में ला रहे हैं।
                ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर दिग्गज बागी बनकर चुनाव मैदान में हैं। भिंड जिले की लहार सीट से भाजपा के बागी रसाल सिंह बसपा, अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया सपा, भिंड सीट से संजीव सिंह कुशवाह बसपा, मुरैना विधानसभा सीट से भाजपा के बागी राकेश रुस्तम सिंह बसपा से, सुमावली से कांग्रेस के बागी कुलदीप सिकरवार और दिमनी से बलवीर डंडोतिया बसपा, शिवपुरी के पोहरी से कांग्रेस के बागी प्रद्युमन वर्मा बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

Latest articles

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...

एमके स्टालिन ने’₹’ का बदला सिंबल, तो BJP नेता अन्नामलाई ने साधा निशाना

तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।...

More like this

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...