न्यूज डेस्क
क्रिकेट विश्वकप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर लगातार चार मैचों में मिली हार का सिलसिला तोड़ दिया है। बांग्लादेश से मिले 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से फखर जमान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन जड़े। वहीं, अब्दुल शफीक ने 68 रन बनाए।
इस हार के साथ ही बांग्लोदश सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है। सात मैचों में उसकी यह छठी हार है। वहीं इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों मैचों में जीत के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 204 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 56 रन महमूदुल्लाह ने बनाए, जबकि लिटन दास ने 45 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। यह विश्वकप में बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम 221 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 32.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की दमदार साझेदारी की।
हालांकि इस बीच अब्दुल्ला 69 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में नौ चौके और दो छक्के भी लगाए। अब्दुल्ला के आउट होने के बाद फखर जमां का तूफान जारी रहा। उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन तब तक उन्होंने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। फखर जमां ने 74 गेंद में 81 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और सिर्फ दो चौके शामिल रहे।