नई दिल्ली: एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने छोटी उम्र में लड़की की शादियों का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदुओं को अपनी लड़कियों की शादी 18-20 साल में कर देनी चाहिए और उनको इसी मुस्लिम फॉर्मूले का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पुरुष 21 साल की उम्र में शादी कर लेते हैं, जबकि हिंदू पुरुष 40 साल की उम्र तक अविवाहित रहते हैं ताकि कम से कम तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाए जा सकें।
#WATCH | Hindus should follow the Muslim formula of getting their girls married at 18-20 years, says AIUDF President & MP, Badruddin Ajmal. pic.twitter.com/QXIMrFu7g8
— ANI (@ANI) December 2, 2022
अजमल ने कहा, हिंदू 40 की उम्र के बाद करते हैं शादी
उन्होंने कहा यही कारण है कि आजकल हिंदुओं के कम बच्चे हैं। उन्होंने कहा, 40 साल की उम्र के बाद हिंदू शादी करते हैं। अगर वह इतनी देर से शादी करते हैं तो उनके बच्चे कैसे हो सकते हैं? जब आप केवल उपजाऊ भूमि पर बोते हैं, तो आप अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।
हिंदू लड़कियों 18-20 साल की उम्र में करनी चाहिए शादी: अजमल
अजमल ने हिंदुओं को सलाह दी कि वे मुसलमानों की तरह शादी करने के लिए उसी सूत्र का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू लड़कियां 18-20 साल की उम्र में पुरुषों से शादी करती हैं, तो उनके बच्चे अच्छी संख्या में हो सकते हैं।
अजमल ने करीमगंज में एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान
असम के करीमगंज में एक कार्यक्रम में पहुंचे एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए 10 कॉलेज खोलेगा। मैं उनसे अपील करूंगा कि वे अपने द्वारा बनाए गए कॉलेजों में हिंदू लड़कियों को प्रवेश दें। हम सभी लड़कियों को शिक्षित करना चाहते हैं।
अजमल के बयान पर भाजपा ने की सख्त टिप्पणी
अजमल के विवादित बयान पर बीजेपी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी एमएलए डी कलिता ने अजमल के बयान पर कहा है कि उन्हें ऐसी घटिया बयानबाजी से बचना चाहिए। अगर उन्हें यही सब करना है तो बांग्लादेश जाएं। यहां ये सब करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। हिंदू ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप मुस्लिम हैं और हम हिंदू। यह देश भगवान राम और सीता का है। यहां बांग्लादेशियों के लिए कोई जगह नही हैं। हमें मुस्लिमों से कुछ सीखने की जरूरत नहीं।