Homeदुनियाक्या इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू चारो तरफ से घिर गए हैं ?

क्या इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू चारो तरफ से घिर गए हैं ?

Published on


न्यूज़ डेस्क  
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू चारों तरफ से घिरे हुए हैं। वह कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ वह सीधे तौर पर जंग में हमास के सामने हैं तो दूसरी तरफ उनका लेबनान और हिजबुल्लाह से भी सामना हो रहा है। एक तरफ इजरायल की जनता नेतन्याहू से सवाल पूछ रही है और हमास के कब्जे में फंसे अपने परिजनों को छुड़ाने की मांग कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इजरायल में विपक्ष नेतन्याहू को घेर रहा और सवाल पूछ रहा कि अपनी सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए थे, बावजूद इसके बीते 7 अक्टूबर को हमास इजरायल पर इतना बड़ा हमला करने में आखिर कैसे कामयाब रहा। जंग में मारे जा रहे बेकसूर फिलिस्तीनियों को लेकर दुनिया कई देश भी इजरायल से सवाल पूछ रहे हैं। इन सवालों के बीच नेतन्याहू ने इजरायली जनता को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी नाकामी को स्वीकार किया।
                        उधर ,इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है, जिसमें हर रोज सैकड़ों फिलिस्तीनियों की जान जा रही है। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। जंग को 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इजरायल हमास को सरेंडर करने के लिए मजबूर नहीं कर पाया है। इजरायल कई दिनों से यह कह रहा कि वह गाजा में ग्राउंड जीरो पर कार्रवाई शुरू करेगा, लेकिन अब तक ग्राउंड पर इजरायल कार्रवाई शुरू नहीं कर पाया है।
                      इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संबोधन में 7 अक्टूबर की घटना की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ उसकी जांच का सामना मैं करने के लिए तैयार हूं, लेकिन जांच युद्ध के बाद तक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर हमारे इतिहास में एक काला दिन था। हम दक्षिणी सीमा और गाजा-लिफाफा क्षेत्र में जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाएंगे। पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को इस पराजय पर जवाब देना होगा, जिसमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन यह सब जंग के बाद ही होगा।
                     इजरायल की जनता को संबोधित करते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जंग के दो मुख्य लक्ष्य थे, हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को तबाह करके उसे खत्म करना, और हमारे कैदियों को घर वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करना। नेतन्याहू ने कहा कि हमास के सभी सदस्य मृत व्यक्ति हैं जो जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर घूम रहे हैं।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...