Homeदेशससुराल में बेटी को प्रताड़ित देख पिता ने बैंड बाजा के साथ...

ससुराल में बेटी को प्रताड़ित देख पिता ने बैंड बाजा के साथ अपनी लाडली को लाया घर

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

इस समय फेसबुक पर एक पिता जिसकी बेटी ससुराल में शोषित ही रही थी कि भावुक अपील चर्चा का विषय बना हुआ है।फेसबुक पर उसने लिखा है ‘ बड़े अरमानों के साथ लोग बेटियों की शादी धूमधाम से करते हैं, लेकिन कई बेटियों के जीवन साथी और परिवार गलत निकल जाते हैं। ऐसी बेटियों को ससुराल में प्रताड़ित और शोषित होने के लिए यूं ही ना छोड़ दें, बल्कि जिस आदर और सम्मान से आपने बेटी को विदा किया था,उसी आदर और सम्मान के साथ उसे अपने घर वापस ले आए,क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं।’

धोखा देकर की थी शादी

रांची के कैलाश नगर स्थित कुम्हार टोला निवासी प्रेम कुमार गुप्ता ने अपनी बेटी साक्षी की शादी बड़े ही धूमधाम से 28 अप्रैल 2022 को बजरा के सर्वेश्वरी नगर निवासी सचिन कुमार के साथ की थी।सचिन झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता है। प्रेम कुमार गुप्ता का आरोप है कि सचिन ने उनकी बेटी को धोखा दिया। वह पहले से शादीशुदा था। उसने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां कर रखी थी।इधर तीसरी शादी करने के बाद भी वह साक्षी के साथ नहीं रहता था।वह बजरा में ही अपने माता-पिता से अलग किराए के मकान में रहता है।साक्षी जब भी उसके साथ जाना चाहती ,वह बहाना बनाकर टाल देता था।ऐसे में साक्षी अपने मायके में रहने को विवश थी।

ऐसे हुआ खुलाशा

इस साल अप्रैल में साक्षी अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने अचानक ससुराल पहुंची। बकौल साक्षी इस दौरान उसके पति के लैपटॉप से पता चला कि उसने पहले से ही दो शादियां कर रखी है ,हालांकि उसने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और ससुराल में रहने लगी।उसने अपने रिश्ते को बचाने के लिए उन दोनों युवतियों से भी बात की, लेकिन उ युवतियों ने बताया कि वह खुद सचिन के धोखे की शिकार थी। अंत में साक्षी ने भी सचिन से अलग होने का मन बना लिया। जब उसने सारी बात अपने पिता को बताई तो वे अपनी बेटी के साथ खड़े हो गए। बीते 15 अक्टूबर को प्रेम गुप्ता बैंड बाजा और बारात लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और धूमधाम से बेटी को लेकर अपने घर लौट आए।

बेटी ने कहा पापा,आज मैं जेल से हो गई रिहा

प्रेम गुप्ता कहते हैं कि मुझे कोई दुख नहीं है कि मेरी बेटी के साथ ऐसा हुआ, क्योंकि जो रिश्ता नहीं बनता है उसे जबरदस्ती निभाया नहीं जा सकता है। लड़के ने झूठ बोलकर मेरी बेटी के साथ शादी की। इसमें मेरी बेटी का कोई दोष नहीं है। लड़के वालों ने बेटी को गुजारा भत्ता देने की बात की है। तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया जा चुका है।संभवत: अक्टूबर के अंत तक तलाक हो जाएगा। बेटी को जिस सम्मान के साथ में अपने घर वापस लेकर आया, उसे देखकर उसने एक ही बात कही कि पापा! आज मैं जेल से रिहा हो गई।

साक्षी के पति ने कुछ भी कहने से किया इनकार

इस पूरे घटनाक्रम के बाबत जब साक्षी के पति सचिन कुमार से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं को खबर नहीं छापने की चेतावनी देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

 

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...