Homeदेशइजरायल और हमास की लड़ाई में अमेरिका की एंट्री, हमास के नेवी...

इजरायल और हमास की लड़ाई में अमेरिका की एंट्री, हमास के नेवी कमांडर मुहम्मद अबु अली को उठा लिया इजरायल !

Published on


न्यूज़ डेस्क 

इजरायल और हमास की लड़ाई में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। हमास के इस हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल की मदद करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। इसके बाद उन्होंने जंगी जहाजों का बेड़ा भू-मध्य सागर में भेजा है। इसके साथ ही अमेरिका ने लड़ाकू जहाज एफ -35, एफ -15 और एफ -16 को भी अलर्ट पर रखा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि हमास के इस हमले में अमेरिका के 4 नागरिकों की भी मौत हुई है।
                  उधर ,हमाल के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई कर रही इजरायली सेना को पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने हमास के नेवल कमांडर मोहम्मद अबू अली को पकड़ा है।आपको बता दें, मोहम्मद अबू अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था। इजरायली वायुसेना ने उस इमारत पर भी बम गिराया है जहां आतंकवादी संगठन हमास के बड़े कमांडर रहकर युद्ध का संचालन कर रहे थे।
                      इजरायल ने आतंकी संगठन के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों को निशाना बनाया। हमास के कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर भी एयरफोर्स ने बम गिराया। इससे वो मौके पर ही ढेर हो गए। वो हमास के नौसैनिक बल से जुड़े हुए थे। इसके बाद इजरायली फोर्सेज, हमास के नेवी  कमांडर मुहम्मद अबु अली को अपने साथ उठा ले गई।
       बता दें कि हमास हमले के 24 घंटे से अधिक समय बाद गाजा के पास 7-8 पॉइंट्स पर इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई जारी है। दोनों पक्षों के 1,100 से अधिक लोग मारे गए। वहीं इजरायली मीडिया ने कहा कि नागरिकों और सैनिकों सहित लगभग 130 इजरायलियों को बंधकों को पड़ोसी गाजा में ले जाया गया है।
                   उधर, आतंकवादी हमलों के बाद मानव अवशेषों को संभालने वाले स्वयंसेवी समूह जाका के एक प्रवक्ता ने कथित तौर पर कहा कि उन्होंने अब तक इज़राइल में म्यूजिक फेस्टीवल स्थल से 250 से अधिक शव निकाले हैं। द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी इज़राइल में किबुत्ज़ रीम के पास फेस्टिवल में भाग लेने वाले युवाओं के कई माता-पिता शनिवार से अपने लापता बच्चों की खबर के लिए उत्सुकता से खोज रहे हैं।
                 सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि इजरायली म्यूजिक फेस्टीवल पर हुआ भयानक हमला शनिवार सुबह इजरायल में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए सबसे बड़े हमले में से एक था। बंदूकधारियों ने घटनास्थल पर मौज-मस्ती कर रहे कई लोगों को मार डाला और एक को बंधक बना लिया।
                     गाजा-इजरायल सीमा के पास एक ग्रामीण खेत क्षेत्र में आउटडोर नोवा फेस्टिवल कार्यक्रम में यहूदी छुट्टी का जश्न मनाते हुए पूरी रात की एक डांस पार्टी होनी थी। लेकिन जैसे ही सुबह हुई, उन्हें सायरन और रॉकेट की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। एक ने सीएनएन को बताया, “हमारे पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी। हम खुली जगह पर थे। सब घबरा गए और अपना सामान उठाने लगे।”
                        वहीं नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा देश के दक्षिणी क्षेत्र में रॉकेट हमलों के बाद इज़राइल में दस नेपाली छात्र मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज़ अलुमिम में एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...