Homeदेशऔर इमरान मसूद फिर हुए कांग्रेसी ,साधेंगे वेस्टर्न यूपी की राजनीति !

और इमरान मसूद फिर हुए कांग्रेसी ,साधेंगे वेस्टर्न यूपी की राजनीति !

Published on


अखिलेश अखिल 

पूर्व विधायक इमरान मसूद आज कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मसूद बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। उनके साथ आये समर्थक भी कांग्रेस में शामिल हुए। मसूद ने कहा कि वह पहले भी कांग्रेस के सिपाही रह चुके हैं। परिस्थितियों की वजह से करीब एक-डेढ़ साल पार्टी से दूर रहे हैं, लेकिन अब दोबारा से अपने घर वापसी की है। मौजूदा हालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद परिवर्तन का दौर शुरू हुआ।               
   पार्टी में दोबारा वापसी पर इमरान मसूद ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है। राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन का एक माहौल बना है। इसका असर हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में दिखाई दिया। मैंने दूसरी पार्टी में रहते हुए भी यह कहा था कि राहुल गांधी देश की राजनीति में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। आज कांग्रेस में शामिल होने पर मैं हृदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं।
                  पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने सहारनपुर की जनता से यह पूछा था कि आपने जो मेरा पेंडूलम बना दिया है, अब ये भी आप ही बताएं कि मैं क्या करूं। अब आप कह रहे हो कि मैं कांग्रेस में चला जाऊं। मैंने उनसे वादा लिया कि अब मेरे साथ आप कोई जुल्म न करना और अब मैं मानूंगा नहीं,  मैं कांग्रेस में चला तो जाऊंगा लेकिन कब्र तक कांग्रेस में ही रहूंगा। मैं पहले भी कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहता था। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जो स्नेह मेरे प्रति रहा मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा।                       
           बता दें कि इमरान मसूद करीब दो साल पहले तक कांग्रेस में थे, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया था। हालांकि सपा में भी ज्यादा समय नहीं रहे और फिर बसपा में शामिल हो गए थे। करीब डेढ़ माह पहले राहुल गांधी की तारीफ करने पर बसपा ने इमरान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद भी अटकलों का दौर जारी था कि आखिर इमरान किस पार्टी में जाएंगे। तीन दिन पहले ही उन्होंने घोषणा की थी कि वह सात अक्तूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे।                 इमरान मसूद ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।
   बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर से राजनीति करते रहे हैं। वेस्टर्न यूपी मि उनकी  दलितों के बीच भी ख़ास पकड़ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वेस्ट यूपी में कांग्रेस को मसूद के आने का लाभ मिल सकता है। वेस्ट यूपी में अभी कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर मानी जाती रही है। लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस का जोड़ किसानो पर है और दलित -मुसलमानो को लेकर आगे बढ़ने का है उससे इस किसान बेलमे में कांग्रेस को कुछ लाभ मसूद से मिल सकता है। 

Latest articles

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...

7 मई को हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल’, गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार 5 अप्रैल 2025) को बड़ा...

More like this

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...