अमरोहा: यूपी के अमरोहा में हुए एक दर्दनाक हादसे में ड्यूटी पर जा रहे दो बाइक सवार होमगार्ड जवानों की मौत हो गई। दोनों एक ही बाइक में बैठकर NH-9 के रास्ते ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल जवानों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा अमरोहा से गुजरने वाले NH-9 पर डिडौली इलाके के पास उस समय हुआ जब दोनों जवान कमांडेंट दफ्तर से वापस लौटकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। जवानों की पहचान प्लाटून कमांडर नरेश राणा और राजाराम के रूप में हुई है। दोनों अमरोहा की हसनपुर कोतवाली में तैनात थे।
अमरोहा के अपर एसपी राजीव कुमार ने बताया कि, NH-9 पर नारंगपुर पुल के पास दो होमगार्ड नरेश राणा और राजाराम बाइक से जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह हसनपुर कोतवाली में तैनात थे और किसी सरकारी काम से कमांडेंट कार्यालय गए थे। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है, रास्ते में पड़ने वाले CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।