विकास कुमार
महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दावा किया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार नाराज हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। कैबिनेट के लंबित विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर के पद सहित अन्य कई मुद्दों पर अजित पवार नाराज बताए जा रहे हैं। अब ये मामला गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है। इस मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात, अजित पवार के रवैये और उनकी मांग के बारे में चर्चा की गई है। वहीं इस बैठक में अजित पवार के शामिल नहीं होने से उनकी नाराजगी की चर्चा और तेज हो गई है।
अजित पवार की कैबिनेट मीटिंग में गैरमौजूदगी से महारष्ट्र की राजनीति में फिर से किसी नए समीकरण का संकेत मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार अभी कुछ ही दिनों में हो सकता है। अभी महाराष्ट्र सरकार में 14 मंत्री पद खाली हैं। अजित पवार मांग कर रहे हैं कि उनके गुट को एक कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री के पद दिए जाएं। वहीं अजित पवार पुणे का गार्जियन मिनिस्टर पद भी मांग रहे हैं। वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत दादा पाटिल गार्जियन मिनिस्टर हैं,साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है,वक्त ही बताएगा कि महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठेगी।