HomeखेलAsian Games 2023 :पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में भारत...

Asian Games 2023 :पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में भारत ने जीता कांस्य पदक, क्रिकेट में जायसवाल का तूफानी शतक, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Published on

न्यूज डेस्क
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है। भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सालाम ने मंगलवार को पुरूषों की केनोए 1000 मीटर युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 13 स्वर्ण, 24 रजत और 24 कांस्य के साथ 61 हो गयी है। पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर कायम है।

एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है। भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बांग्लादेश को ऑल-आउट किया। बांग्लादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए। भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बंगलादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।

इसके अलावा भारतीय तीरंदाज ओजस देवतले और अभिषेक वर्मा ने एशियन गेम्स 2023 में अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण और रजत पदक पक्का कर लिया है। अभिषेक वर्मा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जेहून जू के खिलाफ 147-145 से जीत हासिल की, जबकि ओजस देवतले ने लगातार 150 के स्कोर के साथ जेवोन यांग को चार प्वाइंट से हराया। रिपब्लिक ऑफ कोरिया के दो तीरंदाज कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में पूल ए के अपने अंतिम मैच में हांगकांग, चीन को 13-0 से हराकर महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना अजेय अभियान जारी रखा। भारत की ओर से वंदना कटारिया (दूसरे, 16वें और 48वें मिनट में), दीपिका (चौथे, 54वें और 58वें मिनट में), मोनिका (7वें मिनट में), दीप ग्रेस एक्का (11वें, 34वें और 42वें मिनट में), संगीता कुमारी (27वें और 55वें मिनट में), नवनीत कौर (58वें मिनट में) ने गोल किया।

दुनिया की 15वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एशियन गेम्स 2023 में महिला एकल राउंड ऑफ 32 में दुनिया की 21वीं रैंकिंग वाली वेन ची सू को 21-10, 21-15 से हराया। चीनी ताइपे की खिलाड़ी दो बार की एशियाई खेलों की पदक विजेता पीवी सिंधु की तीव्रता की बराबरी नहीं कर सकीं। भारतीय शटलर कल महिला एकल राउंड ऑफ 16 में हिस्सा लेंगी।

Latest articles

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

More like this

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...