विकास कुमार
बीजेपी,चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा लंबे अरसे से ये दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में टूट होने वाली है। इस हमले पर पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। जेडीयू में टूट के दावों पर नीतीश बाबू ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है,नीतीश कुमार ने कहा कि उनको कहिए न तोड़ना है तो तोड़ दें, बड़ा अच्छा है। एक तरह से नीतीश कुमार ने विरोधियों को उनकी पार्टी को तोड़ने की खुली चुनौती दे दी है। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी उन लोगों को बर्बाद करने के चक्कर में है।
इंडिया गठबंधन में शामिल जेडीयू के पास फिलहाल बिहार में 16 लोकसभा सीटें हैं। इन 16 सीटों पर दोबारा जेडीयू के कैंडिडेट्स का चुनाव लड़ पाना आसान नहीं होगा। सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस इन 16 सीटों में से 7 पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। जदयू के कब्जे में जिन 6 सीटों पर आरजेडी की चाहत है,वह है बांका, भागलपुर, जहानाबाद, गोपालगंज, मधेपुरा और सीवान। वहीं कटिहार सीट पर कांग्रेस की दिलचस्पी है। आरजेडी का तर्क यह है कि मधेपुरा और गोपालगंज उनकी पारंपरिक सीट रही है। अगर इस फार्मूले पर इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ तो सात सीट जेडीयू के हाथ से निकल जाएगी अब इन सात सीटों पर जीते जेडीयू के सांसद के पाला बदलने की अफवाह उड़ी है। लेकिन नीतीश कुमार ने ये दावा किया है कि जेडीयू पूरी तरह से एकजुट है,हालांकि उनके दावे में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।