विकास कुमार
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारी बारिश से बाढ़ का संकट पैदा हो गया है। नागपुर में केवल चार घंटे में एक सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से नागपुर शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बस डिपो से लेकर रिहायशी इलाकों तक में पानी भर गया है। नागपुर के सिटी बस स्टॉप पर पानी भरने से सभी बसें आधे से ज्यादा डूब गई हैं। वहीं रिहायशी इलाकों में कारें भी पानी में तैरती नजर आई हैं,.भारी बारिश के कारण नागपुर के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है। रास्ते पर पानी भर जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बस डिपो और कुछ घरों में कई लोगों के फंसे होने की खबर है,बचाव और राहत के काम के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है।
नागपुर के कई इलाकों में देर रात दो बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी भर गया है। अंबाझरी झील का पानी ओवरफ्लो हो गया है। नागपुर के कलेक्टर विपिन इटनकर ने जिले के सभी स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। नागपुर के आसपास के निचले जिले भी इससे प्रभावित हुए हैं। शहर के कई अन्य हिस्से भी प्रभावित हुए हैं। कुछ स्थानों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निचले इलाकों में फंसे नागरिकों की सबसे पहले मदद करने के निर्देश दिए हैं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। हालांकि सरकार तो ये दावा करती है कि नागपुर स्मार्ट सिटी है,लेकिन चार घंटे की बारिश में ही नागपुर के स्मार्ट सिटी होने का दावा भी खोखला साबित हुआ है।