नई दिल्ली: चीन में जीरो कोविड नीति के नाम पर दस लोगों को जिंदा जलाने से हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तानाशाही के खिलाफ फूट पड़ा है। शंघाई,नानजिंग, बीजिंग, गवांगझू समेत देश के सौ से भी ज्यादा शहरों में हजारें प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गये हैं। वे खुले आम कोरे कागज लहराकर पुलिस के सामने जिनपिंग इस्तीफा दो, लॉकडाउन नहीं लोकतंत्र चाहिए जैसे नारे लगा रहे हैं।

बीते तीन दसकों में पहली बार देशव्यापी प्रदर्शन
बीते तीन दसकों में चीन में यह पहला देशव्यापी प्रदर्शन है। जनता के साथ छात्र भी इन प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं। सरकार ने 20 शीर्ष विद्यालयों में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है। छात्र इसके बाद भी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एक हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं।
