नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो उन्हें हमारे बिना ही वनडे विश्व कप खेलना होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में एजीएम की बैठक में साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Pakistan Cricket Board chairman hints at boycotting cricket World Cup in India if the neighbouring country doesn’t send its team for next year’s Asia Cup in Pakistan. https://t.co/lJ7Y7v96qz
— Roohan Ahmed (@Roohan_Ahmed) November 25, 2022
भारत पाकिस्तान के बीच 2008 के बाद नहीं खेली गयी कोई द्विपक्षीय सीरीज
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने करीब 14 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टीम इंडिया आखिरी बार एशिया कप खेलने के लिए 2008 में पाकिस्तान पहुंची थी। इसके बाद भारतीय टीम पाक नहीं गई है।
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होगा एशिया कप
अगले साल यानी 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है। इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। उनके इस बयान के जवाब में पीसीबी का बयान दिया। रमीज राजा ने कहा कि अगर वे (भारतीय क्रिकेट टीम) नहीं आएंगे तो उन्हें हमारे बिना ही विश्वकप खेलना होगा। हम अपना आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे।