Homeदेशलालू यादव के वोट बैंक में सेंध लगाने बिहार पहुँच रहे है...

लालू यादव के वोट बैंक में सेंध लगाने बिहार पहुँच रहे है अमित शाह !

Published on



अखिलेश अखिल

आगामी चुनाव में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर शनिवार को बिहार की यात्रा पर जा रहे हैं। बिहार की यह यात्रा झंझारपुर की है और कहा जा रहा है कि यहाँ से अमित शाह मिथिलांचल इलाके को साधेंगे। जानकारी के मुताबिक मिथिलांचल इलाके में सबसे यादव मुसलम और यादव समुदाय की आबादी है और यह आबादी मूल रूप से लालू यादव के साथ जुडी हुई है। जिसे बिहार में कई लोग माय संकरण के नाम से भी जानते हैं। राजद की राजनीति को आगे बढ़ाने में यह समीकरण अभी तक काफी कामयाब रहा है है कि आगामी चुनाव में भी यह समिकारां राजद को जीत दिलाने में सक्षम होगा।
               लेकिन अमित शाह लगातार इस समीकरण को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। अमित शाह को लगता है कि जब तक इस समीकरण को कमजोर नहीं किया जाएगा तब तक बिहार में बीजेपी को बड़ी सफलता नहीं मिल सकती है। हालांकि बिहार में यादवो का एक बड़ा वर्ग अब बीजेपी के साथ जुड़ा है लेकिन वह इस स्थिति में नहीं है जो राजद को चनौती दे सके। बीजेपी ने नित्यानन्द राय बिहार के यादवो को अपने पाले में लाने की कोशिश जरूर की है लेकिन अभी तक यह सब उतना सफल नहीं हो पाया है।
               मधुबनी के झंझारपुर से अमित शाह कई निशाने साधने के फेर में हैं। वह तो वे वहां के ब्राह्मणो को अपने पाले में रखने की तैयारी में हैं साथ ही यादवो के साथ ही कुछ और पिछड़े वर्ग को अपनी तरफ खींचने के प्रयास में लगे हुए हैं। यही वजह है कि बिहार में ाशाह बार -बार दौरा लगा रहे हैं। खासकर नीतीश कुमार के एनडीए से निकलने के बाद बिहार में बीजेपी की हालत कमजोर हुई है। बीजेपी मानकर चल रही है कि अगर बीजेपी की हालत को नहीं ठीक किया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है।
जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक अमित शाह 16 सितंबर को बिहार दौरे पर जा रहे हैं। अमित शाह लगभग 4 घंटे तक बिहार में रहेंगे। अमित शाह के मधुबनी के झंझारपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है। झंझारपुर में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारत-नेपाल के जोगबनी स्थित इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट पर जाने का कार्यक्रम है। अमित शाह यहां पर एसएसबी जवानों के लिए आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे एसएसबी 56 बटालियन स्थित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
                 इस बार अमित शाह एक साथ दो इलाकों को साधेंगे। गृह मंत्री मिथिलांचल की घरती झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सियासी पंडितों को कहना है कि बहुत सोच समझ कर बीजेपी ने मधुबनी का चयन किया है। मिथिलांचल के इस इलाके में ( दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा ) सबसे अधिक यादव और मुस्लिम समुदाय के लोग हैं। मतलब साफ है, यह इलाका लालू यादव का गढ़ है। यादव और मुस्लिम, आरजेडी का माय समीकरण माना जाता है। जहां तक सीमांचल की बात है, तो सभी जानते हैं कि उस इलाके की स्थिति क्या है। माना जा रहा है कि अमित शाह इसी समीकरण को चुनौती देने के लिए झंझारपुर आ रहे हैं।
                माना जा रहा है कि अमित शाह बिहार दौरे पर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। जोगबनी में लगभग एक हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 2024 चुनाव को लेकर गुरुमंत्र देंगे।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...