विकास कुमार
महाराष्ट्र में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है। एनसीपी सांसद और अजित पवार के एनसीपी गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बड़ा दावा किया है। सुनील तटकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की शुरुआत से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। तटकरे ने कहा कि, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस इस संबंध में फैसला लेंगे। शिंदे का दावा है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कलह नहीं होगी। सुनील तटकरे ने कहा कि एनसीपी में हर कोई चाहता है कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनें। यह हमारा सपना है कि वह सीएम बनें लेकिन हम यथार्थवादी हैं और जल्दबाजी में नहीं हैं। हम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
वहीं सुनील तटकरे ने विश्वास व्यक्त किया कि चुनाव आयोग ने जैसे शिवसेना के मामले में किया है। वैसे ही अजित गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देगा। तटकरे ने भरोसा जताया है कि चुनाव आयोग उनके पक्ष में फैसला करेगा। वहीं, अजित पवार ने दावा किया है कि एनसीपी के सभी विधायकों ने शरद पवार को चिट्ठी लिखकर सरकार में शामिल होने का आग्रह किया था। अजित पवार के इस दावे की जांच की जानी चाहिए। दरअसल एनसीपी के बगावती विधायकों को अपने साथ जोड़कर रखने के लिए भी महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का राग अलापा जा रहा है। इस चर्चा के जरिए अजित पवार सारे विधायकों को अपने साथ जोड़कर रखना चाहते हैं।