Homeदुनियावियतनाम में बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी के सामने प्रेस की...

वियतनाम में बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी के सामने प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दे उठाये गए 

Published on


न्यूज़ डेस्क 

भारत में हालांकि मीडिया के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी ने कुछ भी नहीं कहा था। भारत में तो प्रेस वार्ता ही नहीं हुई। अमेरिका से आये पत्रकार भी निराश होकर ही लौटे। लेकिन जी 20 की बैठक के बाद वियतनाम पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में मानवाधिकार, सिविल सोसायटी की भूमिका और प्रेस स्वतंत्रता के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए ये संस्थाएं बहुत जरूरी है।         
             जो बाइडेन ने यह बातें हनोई में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि काफी काम हुआ है, लेकिन इन मुद्दों पर चर्चा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ वार्ता में भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने की बात हुई।
              जो बाइडेन ने 8 सितंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। भारत द्वारा जारी संयुक्त प्रेस नोट में बताया गया था कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच रक्षा साझीदारी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
                       वियतनाम में पत्रकारों से बातचीत में बाइडेन ने कहा, “जी-20 के आयोजन और मेहमाननवाजी के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देता हूं। मैंने उनके साथ काफी अहम मुद्दों पर बातचीत की है कि जून में उनकी अमेरिका यात्रा के बाद से भारत-अमेरिका रिश्ते कैसे मजबूत होते जा रहे हैं।”
              गौरतलब है कि मोदी-बाइडेन द्विपक्षीय वार्ता के बाद व्हाइट हाउस और अमेरिका से राष्ट्रपति के साथ आए पत्रकारों ने जो बाइडेन और मोदी से सवाल पूछने की अनुमति मांगी थी। लेकिन कई बार के आग्रह के बावजूद भारत ने इसकी इजाजत नहीं दी। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलीवन के हवाले से कहा कि भारत ने इस तर्क के साथ प्रेस कांफ्रेंस की इजाजत नहीं दी कि यह द्विपक्षीय वार्ता प्रधानमंत्री आवास में हो रही है, और वहां ऐसी किसी प्रेस कांफ्रेंस की परंपरा नहीं है। कहा गया कि यह खालिस द्विपक्षीय यात्रा नहीं है।
                     इसके बाद भारत ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया था जिसमें मोदी-बाइडेन के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया था। बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने दोहराया कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि दोनों स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेश, बहुलता और सभी नागरिकों को समान अवसर देने की अहमियत को समझें।
                 हनोई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बाइडेन ने भार के साथ हुए ड्रोन समझौते और जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई अन्य बातों का भी  जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “इस मंच में विश्व के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने और उनका समाधान करने का अमेरिकी संकल्प पेश करना महत्वपूर्ण है।”

Latest articles

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...

हरियाणा चुनाव : लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव को कांग्रेस ने बनाया रेवाड़ी से उम्मीदवार 

न्यूज़ डेस्क राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस...

More like this

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...