इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश का नया सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा इसी महीने अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर जनरल अगले सेना प्रमुख के तौर पर बाजवा का स्थान लेंगे। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति का प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने ट्वीटर पर उर्दू में किए अपने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। ट्वीट में उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को नया सेना अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को ज्वॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।