विकास कुमार
महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहा है,मराठा आरक्षण की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है। इसी बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने जालना में विरोध स्थल का दौरा किया है। राज ठाकरे ने लोगों को राजनेताओं का अनुसरण न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कानूनी पहलुओं को भी समझना चाहिए। जालना घटना के लिए पुलिस को दोष न दें, क्योंकि जिन्होंने उन्हें आदेश दिया वे दोषी हैं। राज ठाकरे ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा। आरक्षण को लेकर राजनेता सिर्फ लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं,ठाकरे ने कहा कि आरक्षण का लालच दिखाकर सिर्फ आप लोगों से वोट लिया जा रहा है।
राज ठाकरे ने कहा कि जिस बर्बरता से आंदोलनकारियों और महिलाओं पर लाठी बरसाए जा रहे थे वह देखकर उनसे रहा नहीं गया। राज ठाकरे ने कहा कि जल्दी आरक्षण को लेकर वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि वे लोगों से झूठे वादे नहीं कर सकते हैं।
मराठा प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता से लाठीचार्ज की गई है,आने वाले वक्त में बीजेपी की सरकार को इसकी कीमत जरूर चुकानी होगी।