विकास कुमार
मोदी सरकार में मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में एक युवक की हत्या जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। मृत युवक का शव कमरे में बेड के पास मिला है। उसके सिर पर गोली मारी गई है। इस खौफनाक वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया है। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त तीस साल के विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई है।
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि ज्यादातर वक्त विनय मंत्री के बेटे विकास के साथ रहता था। उन्होंने कहा कि विनय श्रीवास्तव को साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी राहुल राज ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है।
वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने हत्या में किसी भी साजिश से इनकार किया है। उनका कहना है कि बेटा फ्लाइट से दिल्ली गया था और दूसरे राज्य में लाइसेंस मान्य न होने से घर पर ही पिस्टल छोड़ गया था। हालांकि पुलिस की जांच में ही हत्यारे का पता लगेगा। लेकिन जो लोग मौका ए वारदात पर मौजूद थे पहला शक उन्हीं लोगों पर जाता है। लेकिन किसी केंद्रीय मंत्री के घर इस तरह से मर्डर होना अपने आप में कई अहम सवाल खड़े करता हैं।