नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब उनके मसाज मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद नाबालिग से रेप का आरोपी दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला रिंकू एक कैदी है, जबकि पहले यह दावा किया गया था कि वह फिजियोथेरेपिस्ट है। बता दें कि हाल ही में सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मालिश कराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिखाई दे रहा था।
Satyendar Jain was getting massage from a rape-accused, not a physiotherapist: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/E1SCRlR8iV#SatyendarJain #AAP #TiharJail pic.twitter.com/ll8ZcUfRz7
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स रेप का आरोपी
सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स रिंकू नाम का एक कैदी है और वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। रिंकू एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है और उस पर पोस्को की धारा 6 और आईपीसी की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है।
सीसीटीवी फुटेज मामले में कोर्ट आज करेगा सुनवाई
गौरतलब है कि फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद 19 नवंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था। अदालत आज यानी 22 नवम्बर को सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले की सुनवाई करेगी। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के अवकाश पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी।
अदालत ने इस मामले में 19 नवम्बर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया था। उसने ईडी से स्पष्ट करने को कहा था कि वीडियो कैसे लीक हुआ और उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए।