Homeदेशविपक्षी एकता की मुंबई बैठक का जायजा लेने कांग्रेस की एक टीम...

विपक्षी एकता की मुंबई बैठक का जायजा लेने कांग्रेस की एक टीम पहुंची मुंबई !

Published on


न्यूज़ डेस्क 
विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक  31 अगस्त और एक सितम्बर को प्रस्तावित है। इस बैठक की तैयारी का जिम्मा उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार के हाथ में है। इस बैठक में कई बड़े मसलों पर बात होनी है। संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकारिणी का चुनाव भी होना है ,एक संयोजक भी बनाया जाना है और एक चेयर पर्सन का भी चुनाव होना है। इसके साथ ही कई राज्यों में सीटों को लेकर भी चर्चा होनी है। साझा कार्यक्रम भी तैयार होना है। ऐसे में यह मुंबई बैठक काफी अहम् है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम मुंबई पहुंची है।           
    कांग्रेस की ओर से गुरदीप सिंह सप्पल, सैयद नसीर हुसैन जैसे वरिष्ठ नेता इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने मुंबई पहुंचे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह दौरा बैठक की तैयारियों का जायजा लेने और बैठक के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए है।
                   इंडिया की तीसरी बैठक महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीन घटक दलों कांग्रेस के समर्थन के साथ, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से मुंबई में आयोजित की जा रही है। एमवीए घटक बैठक के कार्यक्रम के लिए बातचीत कर रहे हैं। इंडिया की तीसरी बैठक काफी अहम बताई जा रही है क्योंकि इसमें समन्वय के लिए कई कमेटियां बनाई जाएंगी और संयोजक भी तय किए जाएंगे।
                    इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को घेरने के मकसद से समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के लिए विपक्षी दलों ने एक महीने के भीतर दो बैक-टू-बैक बैठकें की हैं। पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में और दूसरी बैठक 18-19 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। बेंगलुरु की बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन के लिए इंडिया के नाम को अंतिम रूप दिया गया था।
                   बेंगलुरु बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता शामिल थे। इनके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कई अन्य शामिल हुए थे।

Latest articles

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...

सूरज बड़जात्या की फिल्म से सलमान खान का पत्ता साफ,आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने...

More like this

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...