न्यूज़ डेस्क
जी -20 समिट को लेकर दिल्ली की सुरक्षा कड़े कर दिए गए हैं और ट्रैफिक को भी बंद करने का अभियान शुरू हो गया है। सात सितम्बर को पूरी दिल्ली को घरों में कैद ही रहना पड़ेगा। सारे स्कुल ,कॉलेज ए मित्रों स्टेशन बंद रहेंगे। ये समझ लीजिए कि लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। खबरों की मानें तो स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की 8 सितंबर शुक्रवार से छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद रखा जाएगा। स्कूल और कॉलेजों की तरह ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर 8, 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है। वहीं जी -20 के दौरान शहर में भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
जी-20 समिट के लिए जो ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है, उसके अनुसार 7 तारीख की रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी। अन्य सामान ला रहे हैवी और मीडियम गुड्स व्हीकल्स को एंट्री नहीं मिलेगी।
हालांकि, दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं, उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा। समिट के दौरान नई दिल्ली एरिया के सभी मॉल भी सुरक्षा के लिहाज से बंद रखे जाएंगे। इसके साथ ही मार्केट और बाजारों को भी बंद रखा जाएगा। हालांकि ये प्रतिंबध केवल नई दिल्ली एरिया में लागू रहेगा।
8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में डीटीसी बसों की एंट्री भी बंद रहेगी। डीटीसी की बसों को भी नई दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों से ही डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटर स्टेस बसों को भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार से टर्मिनेट किया जाएगा। हरियाणा और राजस्थान से आ रही बसों को रजोकरी बॉर्डर पर रोका जाएगा।
जी 20 समिट के दौरान दिल्ली मेट्रो की सुविधा जारी रहेगी। आप मेट्रो से सफर कर सकते हैं। हालांकि सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट के लिहाज से 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है।