नई दिल्ली: मदर डेयरी ने रविवार को कहा कि उसने सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार बढ़ाई कीमत
मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालिया बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि टोकन दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होगी। कंपनी ने हालांकि 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।