विकास कुमार
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने इलेक्शन कमीशन को जवाबी चिट्ठी भेजी है। शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकजुट है और इसमें कोई विभाजन नहीं है। एनसीपी नेता शरद पवार ने चुनाव आयोग से कहा है कि पार्टी में कोई दो गुट नहीं हैं और कोई विवाद नहीं है। दरअसल अजित पवार के गुट की ओर से दावा किया गया था कि एनसीपी उनकी पार्टी है। इसके बाद अजित पवार गुट ने केंद्रीय चुनाव आयोग में याचिका दायर की है। इसके याचिका पर चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को अपनी बात रखने के लिए नोटिस भेजा। अब शरद पवार गुट ने जवाब देते हुए जानकारी दी है कि पार्टी उनकी है और अजित पवार ने सिर्फ भ्रम पैदा किया है।
शरद पवार ने दावा किया है कि एनसीपी पार्टी एकजुट है और पार्टी में कोई गुट नहीं है। शरद पवार ने अजीत पवार द्वारा दायर दस्तावेजों पर आपत्ति जताई है। शरद पवार ने मांग की है कि एनसीपी चुनाव चिन्ह पर अजित पवार का दावा खारिज किया जाना चाहिए। क्योंकि अजित पवार के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पार्टी में दो गुट हैं। शरद पवार गुट का कहना है कि चुनाव आयोग ने भी यह तय नहीं किया है कि कोई विवाद है और इस आधार पर अजित पवार का पर्चा खारिज किया जाना चाहिए।
शरद पवार ने चिट्ठी में लिखा है कि हम पार्टी के संविधान के खिलाफ काम करने वाले एक अज्ञात समूह के झूठे दावों का खंडन करने के लिए बाध्य नहीं हैं, क्योंकि अजित पवार ने 1 जुलाई 2023 से पहले कोई शिकायत नहीं की थी। एनसीपी की किसी भी बैठक का विरोध नहीं किया गया। अभी याचिका दायर करना जल्दबाजी होगी, इसलिए उनकी मांग खारिज की जानी चाहिए।
वहीं शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि अजित पवार गुट का दावा गलत है कि राष्ट्रवादी पार्टी उनके साथ है। अव्हाड ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए चिट्ठी का जवाब दे दिया है। जितेंद्र ने दावा किया कि एनसीपी में कोई फूट नहीं है। अव्हाड ने कहा कि अजित पवार द्वारा भ्रम पैदा किया जा रहा है।
एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई अब चुनाव आयोग के पाले में चली गई है। शरद पवार और अजित पवार एनसीपी पर दावा ठोक रहे हैं। वक्त ही बताएगा कि एनसीपी पर चुनाव आयोग किसका दावा स्वीकार करेगी।