न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के नूह में आज हिंसा भड़क गई। मिली जानकारी के मुताबिक भगवा यात्रा नल्हड महादेव मंदिर शुरू हुई और वहां से निकलकर जब झंडा पार्क पहुंची को मुस्लिम पक्ष के एक गुट ने यात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें यात्रा में शामिल कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग भी भड़क गए और उन्होंने ने भी उस ओर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते स्थिति भयवाह हो गई। यहां हिंसा इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वाले कम पड़ते दिखे। कुछ देर के लिए पुलिस पीछे हटी और थोड़ी देर बाद इन इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई, जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि स्थिति को काबू करने के लिए कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया जा सकता है।
भगवा यात्रा के दौरान हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है। बता दें कि गोहत्या से जुड़े कई मामलों के चलते भी यहां कई बार तनाव पैदा हो चुका है। मुस्लिम बहुल हरियाणा के इस एकमात्र जिले में कई बार सांप्रदायिक तनाव के हालात बनते रहे हैं। इस इलाके में कानून व्यवस्था ठीक रखना प्रशासन के लिए हमेशा एक बड़ा टास्क होता है।इस जिले की गिनती राज्य के सबसे संवेदनशील जिलों में होती है।
मेवात में हुए इस बवाल के बीच मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक मेवात में यह बवाल जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की वजह से हुआ है। दरअसल इस यात्रा को लेकर कुछ दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वो इसमें शामिल होने मेवात आ सकते हैं। इस वीडियो को लेकर विशेष समुदाय से आने वाले गांव वालों ने पहले ही मोनू मानेसर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।