विकास कुमार
चुनाव आयोग ने एनसीपी के शरद पवार गुट को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में अजित पवार की ओर से पार्टी पर दावा किए जाने को लेकर शरद पवार गुट से जवाब मांगा गया है। शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग के नोटिस के बारे में जानकारी दी है। दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया गया है। वहीं शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि जल्द ही इस नोटिस का जवाब दिया जाएगा। अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पटेल ने कहा कि वे पार्टी के आंतरिक मामलों से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे आदर्श बने रहेंगे,और हम चाहते हैं कि हमने जो राजनीतिक निर्णय लिया है उसे वह स्वीकार करें, हम शरद पवार को मना लेंगे।
2 जुलाई को अजित पवार ने कई एनसीपी विधायकों को साथ लेकर बगावत कर दी थी। इसके बाद एनसीपी दो फाड़ में बंट गया था। अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। जबकि आठ अन्य एनसीपी विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद अजित पवार गुट ने एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए चुनाव आयोग को लेटर लिखा था। ये देखना अहम होगा कि एनसीपी पर दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है।