नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पोलैंड ने आरोप लगाया कि रूस ने उस पर मिसाइलें दागी हैं। पोलैंड के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश में रूस में बनी 2 मिसाइलें गिरी हैं। इसमें दो लोगों की जान चली गई। रूस ने पोलैंड पर मिसाइलें दागने से इनकार कर दिया।
Initial findings suggest missile hit Poland was fired by Ukrainian forces at incoming Russian missile
Read @ANI Story | https://t.co/3TnaTalA7s#PolandMissileStrike #Poland #Ukraine #Russia pic.twitter.com/26NC5I4Sgd
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2022
पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र मुलर ने कहा कि शीर्ष नेता ‘संकट की स्थिति’ को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। पोलिश मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के साथ लगती सीमा के पास एक गांव में एक मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मिसाइल ऐसे इलाके में गिरी जहां अनाज सुखाया जा रहा था।
रूस ने खेरसॉन से वापसी के बाद यूक्रेन के शहरों पर लगातार दागी मिसाइलें
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने खेरसॉन से वापसी के बाद मंगलवार को यूक्रेन के शहरों पर लगातार मिसाइल बरसाए। मिसाइल हमलों के बीच लगभग एक दर्जन प्रमुख शहरों में हवाई हमले के सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। पूरे शहर में विस्फोट की आवाज गूंजती रही। वहीं इस हमले की रिपोर्टिंग पर पेंटागन स्पोक्स ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा, ‘हम इस पर प्रेस रिपोर्टिंग से अवगत हैं, लेकिन रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए इस समय कोई जानकारी नहीं है। हमने उन्हें गंभीरता से लिया है और उन पर गौर कर रहे हैं। जैसे ही हमारे पास जानकारी आएगी, हम बताएंगे।
अमेरिका ने दी रूस को चेतावनी
अमेरिका ने कहा कि वह अपने नाटो सदस्य पोलैंड में मिसाइल गिरने की जांच कर रहा है। इसके साथ ही लगातार पोलिश अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बातचीत भी कर रहा है। रूस को चेतावनी भी दी है। नाटो के महासचिव स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हम नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुलाई NATO की आपात बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना के बाद NATO के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ एक आपात बैठक की। बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा के साथ फोन पर बात करके पूरी घटना की जानकारी ली। पोलैंड ने भी अनुच्छेद-4 का इस्तेमाल करते हुए नाटो देशों की एक आपात बैठक बुलाई है।