विकास कुमार
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा किया है। चव्हाण का दावा है कि जल्द ही एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को 10 अगस्त के करीब महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सीएम शिंदे और 15 अन्य विधायकों की अयोग्यता पर फैसला 10 अगस्त के आसपास लिया जाएगा। वहीं चव्हाण के दावे को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सिरे से खारिज कर दिया है। फडणवीस ने साफ किया है कि महायुति के सीएम एकनाथ शिंदे ही रहेंगे।
वहीं पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की अयोग्यता पर पहले फैसला लिया जाएगा। इसके बाद मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार को 10 अगस्त के करीब सीएम बनाया जाएगा। चव्हाण ने यह भी दावा किया कि बीजेपी अगला लोकसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ने की इच्छुक नहीं है। क्योंकि उनका अपने गृह जिले ठाणे के बाहर कोई प्रभाव नहीं है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बीजेपी के पास विकल्प के रूप में अब अजित पवार ही हैं। यूज एंड थ्रो पीएम मोदी की कार्यशैली है,यही एकनाथ शिंदे का भाग्य है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की समझ से संकेत मिलता है कि वे अजित पवार को सीएम और चुनावी चेहरा बनाना चाहते हैं।
अजित पवार और एनसीपी के आठ विधायक 2 जुलाई को शिवसेना-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे। इसके बाद अजित पवार को वित्त जैसा अहम विभाग सौंप दिया गया था। हालांकि एकनाथ शिंदे यह कह चुके हैं कि उन्हें अजित पवार से कोई खतरा नहीं है।
पृथ्वीराज चव्हाण के बड़े दावे के उलट देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि युति के सभी पार्टी के मन में यह स्पष्ट है कि एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे। और अगर विपक्ष किसी तरह का कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश करता है,तो समझिए कि वे पतंग उड़ा रहे हैं और उनकी पतंग कट जाएगी।
महाराष्ट्र की राजनीति में कब उलटफेर हो जाए इसका पता बड़े बड़े दिग्गजों को भी नहीं चलता है। इसलिए हो सकता है कि पृथ्वीराज चव्हाण की भविष्यवाणी सही निकल जाए।