Homeदुनियाचिन गांग: चीन के विदेश मंत्री जो बीते 25 दिनों से हैं...

चिन गांग: चीन के विदेश मंत्री जो बीते 25 दिनों से हैं ‘लापता’, चीन की आम जनता बाइडू पर कर रही है चिन गांग को सर्च

Published on

विकास कुमार
चीन के विदेश मंत्री चिन गांग करीब 25 दिनों से लापता हैं। लंबे अरसे से चिन गांग किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। 25 जून को 57 साल के चिन गांग को आखिरी बार देखा गया था। विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए चिन गांग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का काफी करीबी माना जाता है। चिन गांग की लंबे समय से गैर मौजूदगी ने चीन पर नजर रखने वाले लोगों को हैरान कर दिया है। चीन की मीडिया स्वतंत्र नहीं हैं इसलिए वहां चिन गांग के लापता होने की खबर को मेन स्ट्रीम मीडिया में नहीं दिखाया जा रहा है, लेकिन आम चीनी जनता भी चिन गांग के लापता होने से हैरान नजर आ रही है।

चीनी कम्युनिस्ट शासन में किसी हाई-प्रोफाइल लीडर का अचानक इस तरह से ग़ायब होने को गड़बड़ी के संकेत के तौर पर लिया जाता है। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं, जिनमें ऐसे लोग बाद में आपराधिक जांच के दायरे में पाए गए। कई मामलों में वे कुछ समय के लिए ग़ायब हुए, लेकिन फिर सामने लौटे और इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली कि वो किस कारण से ग़ायब हुए थे। साल 2012 में शी जिनपिंग खुद भी क़रीब एक पखवाड़े के लिए नहीं देखे गए थे। इसके बाद उनकी तबीयत को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

चिन गांग की गिनती कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारियों में होती है,और उनका इस तरह से गायब होना चीनी शासन के कामकाज के तौर तरीकों पर सवाल खड़े कर रहा है। बीते हफ़्ते, चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि चिन गांग स्वास्थ्य कारणों की वजह से इंडोनेशिया में होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि सरकारी वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज़ से यह बात हटा दी गई थी। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच हुई बैठक में भी चिन गांग नजर नहीं आए। जबकि इस दौरान वांग यी समेत विदेश मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

चिन गांग के गुमशुदा होने की चर्चा चीन के सोशल मीडिया वीबो पर भी हो रही है। चीन के सबसे बड़े सर्च इंजन बाइडू में चिन गांग को खूब सर्च किया गया है। बाइडू के आंकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते में ‘चिन गांग’ शब्द को पांच हजार फीसदी ज्यादा सर्च किया गया। बताया जा रहा है कि चिन गांग पर लगे एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोपों की जांच चल रही है। विदेश मंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति कइयों के लिए हैरान करने वाला था। वे चीन के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र वाले लोगों में से एक हैं। लेकिन चीन के सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता की जो कमी है,उसके चलते ये बता पाना मुश्किल है कि चिन गांग सचमुच किसी मुश्किल में फंसे हैं।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...