Homeदेशप्रियंका गांधी ने ग्वालियर-चंबल में फूंका चुनावी बिगुल,सिंधिया पर भी किया हमला 

प्रियंका गांधी ने ग्वालियर-चंबल में फूंका चुनावी बिगुल,सिंधिया पर भी किया हमला 

Published on


न्यूज़ डेस्क 

प्रियंका  गांधी ने आज ग्वालियर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए चुनावी बिगुल को फूंक दिया है। वे बड़े ही तेवर में थी। उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी के साथ ही ज्योतिरदैत्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा  आज मैं पीएम मोदी, सीएम शिवराज के बारे में 10-10 मिनट बोल सकती हूं। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में भी 10 मिनट बोल सकती हूं कि किस तरह उन्होंने राजनीति की दिशा बदल दी। किस तरह उनकी विचारधारा बदल गई। लेकिन मैं ध्यान भटकाने नहीं आई हूं, मैं तो मु्द्दों पर बोलने आई हूं।
              उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन इतने सालों में भाजपा ने मध्य प्रदेश को क्या दिया है, क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, घोटालों की इतनी लंबी लिस्ट हैं कि मैं उसे बाद में बताऊंगी। इन्होंने तो घोटाले में भगवान महाकाल की मूर्ति भी नहीं छोड़ी है।प्रियंका ने मध्य प्रदेश की पटवारी भर्ती परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मां-बाप रुपए खर्च करके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं, लेकिन यहां पटवारी भर्ती घोटाला हो जाता है। ये शर्म की बात है कि तीन साल में मात्र तीन सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
             प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली के जरिए ग्वालियर-चंबल में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। प्रियंका गांधी ने सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचकर सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा।
              कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ग्वालियर में जनसभा को कुछ देर के लिए स्थानीय बोली में संबोधित किया। उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता और अपनी दादी इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। प्रियंका ने जनसभा के दौरान शिवराज सरकार, पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा के साथ-साथ मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले में गड़बड़ी पर भाजपा सरकार को घेरा। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने कहा कि सब भइया-बहनों को हमाई राम-राम… मोए आज ग्वालियर-चंबल में आकर बड़ी खुशी भई… मैं पहले भी पीतांबरा दर्शन के लिए आई हती, मोई दादी इंदिरा जी आपके क्षेत्र में आई हतीं, उन्ने मोए रानी लक्ष्मीबाई की कहानी खूब सुनाई हती। मोए बचपन में तुमाए क्षेत्र की वीरता और साहस की कहानी पतो है।
            प्रियंका गांधी ने जनसभा में मणिपुर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है। घरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है। लेकिन पीएम  मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद पीएम मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला… और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...