नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लोकप्रिय मीडिया प्लेइंग सॉफ्टवेयर वीएलसी मीडिया प्लेयर पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। यूजर्स को इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन एक बार फिर मिलने लगा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा मल्टीमीडिया प्लेयर पर से बैन हटा लिया है। वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से बैन 14 नवंबर को हटाया गया। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट को यह कहते हुए बैन कर दिया था कि यह पहले से प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के सर्वर से कम्यूनिकेट कर रहा है और यूजर्स की जानकारी को अन्य देश में ट्रांसफर कर रहा है।
इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन ने बताया है कि अब यह बैन हटा लिया गया है। वीएलसी मीडिया प्लेयर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट किया है कि बैन हटा दिया गया है। आईटीएफ का दावा है कि इसने कंपनी को भारत में लगे बैन के बाद कानूनी सहायता दी है।