Homeदेशओपी राजभर हुए एनडीए में शामिल ,यूपी में बीजेपी को मिलेगी मजबूती...

ओपी राजभर हुए एनडीए में शामिल ,यूपी में बीजेपी को मिलेगी मजबूती !

Published on


न्यूज़ डेस्क 
लंबे समय से चल रहे कयास के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिये ऐलान किया है कि यूपी में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं। शाह ने कहा है कि राजभर के आने से एनडीए को मजबूती मिलेगी। दोनों नेताओं के बीच बीते 14 जुलाई को दिल्ली में मुलाकात हुई थी।        
   उधर ,राजभर ने भीअमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “भाजपा और सुभासपा आए साथ, सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को  सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।” उन्होंने आगे कहा, “गृह मंत्री भारत सरकार आदरणीय अमित शाह जी से दिल्ली में भेंट हुई और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए  गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं मा०अमित शाह जी,मा०प्रधानमंत्री जी,मा०मुख्यमंत्री जी,मा०जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं। ”                अमित शाह ने मुलाकात का एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए  गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका एनडीए  परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। “
              राजभर  ने यह भी कहा कि इस दौरान, उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि उधर से हमने बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हम कभी झूठ नहीं बोलते हैं। अब यूपी में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है।      
 बता दें कि यूपी में सुभासपा का आधार है। सूबे की कई पिछड़ी जातियों में राजभर की अच्छी पहुँच है। सुभासपा पूर्वांचल की राजनीति करते रहे हैं। करीब दर्जन सीट पर उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है। ऐसे में बीजेपी के मिशन 80 को गति मिल सकती है। 

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...