पटना (बीरेंद्र कुमार): विगत बुधवार को अमरपुर पुलिस के टाइगर मोबाइल के दो जवान महेंद्र कुमार और मुकेश कुमार सादे लिवास में मौलानाचक गांव के फरार वारंटी लालमोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने उसके गांव गए थे। लाल मोहन गोस्वामी मारपीट और जमीन विवाद में फरार चल रहा है। यहां फरार वारंटी और उसके परिजनों ने दोनों पुलिस जवान के साथ मारपीट की और उनके पास से दो सरकारी पिस्टल गोलियां, मोबाइल ,सोने का चेन और पर्स छीनकर फरार हो गये।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन
पुलिस के जवानों की पिस्टल छीनकर आरोपियों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस ने एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी और पिस्टल की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर दबिश बनाना शुरू कर दिया।
एसआईटी की टीम ने आरोपी के भाई पांडव गोस्वामी बहन, सोनी देवी व मोनी कुमारी, मामी जहरीला देवी और दयानंद गोस्वामी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ के आधार पर एसआईटी की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका के तारा मंदिर के समीप से आरोपी लालमोहन गोस्वामी को एक सरकारी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मामी के पास रखी थी पिस्टल
आरोपी लाल गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने मौलाना चक गांव स्थित उसके मामी जहरीला देवी के घर से गोली के साथ दूसरा सरकारी पिस्टल को बरामद कर लिया। सरकारी पिस्टल और गोली के साथ-साथ मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाद पुलिस अब आगे के अनुसंधान में जुट गई है ताकि जल्दी से जल्दी सभी आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।