न्यूज़ डेस्क
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अब बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मोर्चा केवल बीजेपी के खिलाफ ही नहीं है अब वे पीएम मोदी को भी रडार पर ले लिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं और कहा है कि अब उनके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
सुब्रमण्यम स्वामी ने खुली बगावत का ऐलान करते हुए ट्वीट के जरिये कहा है कि मोदी ने भारतीय मीडिया को पूरी तरह से नपुसंक बना दिया है। उन्होंने ट्विट में लिखा है- मोदी ने भारत के लोकतंत्र को रूस और चीन के स्तर पर ला दिया है, इसलिए अब मैं पूरी तरह से उनके खिलाफ हूं।
बता दें कि यह पहली बार है, जब स्वामी ने इस तरह से लिखा है कि वे मोदी के पूरी तरह से खिलाफ हैं। बहुत से लोग कहते हैं कि राज्यसभा दोबारा नहीं भेजे जाने की वजह से स्वामी नाराज हैं। लेकिन यह सिर्फ राज्यसभा नहीं जाने का दर्द नहीं है। माना जा रहा है कि हिंदुत्व के मसले पर स्वामी और दूसरे अन्य बौद्धिकों, विचारकों ने मोदी सरकार से उम्मीद लगाई थी वह उम्मीद पूरी नहीं हुई है। उनको लग रहा है कि सरकार सारे फैसले चुनाव को ध्यान में रख कर ले रही है। इसलिए उन्होंने अगले चुनाव से पहले विरोध का बिगुल फूंका है।
पूर्व सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी पिछले कुछ समय से लगातार मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन सीधे मोदी पर हमले से बचते थे। वे उनके मंत्रियों को निशाना ज्यादा बनाते थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर उनके पसंदीदा शिकार रहे हैं। जयशंकर के सूट-बूट वाले पहनावे की वजह से स्वामी उनको ‘वेटर’ कहते रहे हैं। चीन की घुसपैठ के मसले पर भी स्वामी काफी मुखर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए उनके एक बयान का हमेशा इस्तेमाल करते हैं। ध्यान रहे जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के चीनी सैनिकों की झड़प के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा था कि भारतीय सीमा में न कोई घुसा है और न कोई घुस आया है। उनके इस बयान को लेकर स्वामी हमेशा तंज करते रहे हैं।
बीजेपी में बगावत ! स्वामी ने कहा पीएम मोदी ने भारतीय मीडिया को पूरी तरह से नपुंसक बना दिया
Published on
