न्यूज़ डेस्क
आगामी राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में तमाम बड़े नेताओं की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राजस्थान से जुड़े सभी बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। यह बैठक में पार्टी अध्यक्ष खड़गे और राहुल गाँधी भी उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सचिन पायलट पर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है। सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेता तो हैं लेकिन उनकी भूमिका न तो अभी गहलोत सरकार में है और न ही पार्टी संगठन में ही। कहा जा रहा है कि आज की बैठक में खड़गे और राहुल गाँधी लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। बता दें कि आज की राजस्थान कांग्रेस के 30 से ज्यादा बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सांसद राहुल गांधी और महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और तीन सह प्रभारियों काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र राठौड़ और अमृता धवन भी शामिल होंगे।
आलाकमान के समक्ष होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य कारणों से जयपुर से ही वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे, जबकि व्यक्तिगत रूप से शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, भंवर जितेंद्र सिंह, सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, रामलाल जाट, जाहिदा खान, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, वरिष्ठ नेता धीरज गुर्जर, हरीश चौधरी, रफीक खान और रामेश्वर डूडी भी मौजूद रहेंगे।
आलाकमान की आज की महत्वपूर्ण बैठक में पूरे राजस्थान का फीडबैक लिया जाएगा और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल सभी नेताओं को लगभग 5 मिनट तक अपने विचार रखने का मौक़ा दिया जाएगा। जबकि सबसे आखिरी में पीसीसी चीफ डोटासरा का भाषण होगा।
राजस्थान के सन्दर्भ में आलाकमान की ये बैठक सचिन पायलट के लिहाज़ से भी काफी महत्वपूर्ण है। वो इसलिए क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका क्या रोल रहेगा, ये अभी तक साफ़ नहीं है। गौरतलब है कि पायलट मौजूदा समय में राजस्थान में सरकार में होते हुए भी ना तो सत्ता में और ना ही संगठन में ही मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले वे संगठन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार में डिप्टी सीएम की महत्वपूर्ण भूमिका में रह चुके हैं।