विकास कुमार
मोदी सरकार का तख्ता पलटने के लिए पूरे विपक्ष ने कमर कस लिया है। पटना में विपक्षी दलों की ऐतिहासिक बैठक के बाद बीजेपी खेमे में खलबली मची हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम की सफलता को देख कर बीजेपी आलाकमान भी बेचैन है।.यही वजह है कि विपक्षी दलों की बैठक पर अमित शाह खुद बयान देने पर मजबूर हो गए हैं। शाह ने कहा कि पटना में फोटो सेशन हुआ है। विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। शाह ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
वहीं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार अब तक पिछड़े राज्यों की श्रेणी में क्यों आता है। आखिर क्यों बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर इतना खराब है। क्यों बिहार में पुल बार-बार बनते हैं और गिर जाते हैं।
नरेंद्र मोदी को देश की गद्दी से उतारने का विपक्ष संकल्प ले चुका है।लेकिन अमित शाह भी एक बार फिर से तीन सौ सीट लाने का दावा ठोंक रहे हैं।ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि किसके दावे में कितना दम है।