न्यूज डेस्क
स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि 2022 में 11 फीसदी घटकर 30 हजार करोड़ रुपए हो गयी है। इसमें भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से जमा की गई रकम भी शामिल है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के गुरुवार को जारी डाटा से यह खुलासा हुआ है। स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों की निधि में यह गिरावट 2021 में स्विस फ्रैंक 3.83 अरब के 14 साल के उच्चतम स्तर और लगातार दो वर्षों की वृद्धि के बाद आई है।
वहीं जमा खातों में आई 34 फीसदी की कमी बीते साल की उच्चतम गिरावट है। यह आंकड़ा स्विस बैंकों के एसएनबी को दिए ब्योरे पर आधारित है। इन आंकड़ों में वह पैसा शामिल नही है जो भारतीयों, एनआईआर या अन्य लोगों के पा तीसरे देश की संस्थाओं के नाम पर स्विस बैंकों में हो सकता है। एसनएबी की रिपोर्ट के मुताबिक 3.4 अरब स्विस फ्रैंक की कुल राशि 2022 के अंत में स्विस बैंकों की कुल देनदारियां या उनके भारतीय ग्राहकों को देय राशि है।
इसमें ग्राहक जमा खातों में रखा 39.4 करोड़ स्विस फ्रैंक (2021 के अंत में 60.2 करोड़ से कम) अन्य बैंकों का 1.11 अरब स्विस फ्रैंक (1.225 अरब से कम) और बांड प्रतिभूतियों और विभिन्न अन्य वित्तीय साधनों के रूप में ग्राहकों को दिया जाने वाला 1.896 अरब स्विस फ्रैंक (2021 में 2.002 अरब से कम) शामिल है।
