न्यूज डेस्क
पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक में अभी एक दिन का वक्त है । बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने पोस्टर के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है । पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को 2024 में पीएम का भावी उम्मीदवार बताया गया है । वही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाते नीतीश कुमार की फ़ोटो लगाई गई है । पोस्टर लगाने वाले आप नेता का दावा है कि नीतीश कुमार 2 महीने के भीतर फिर पलटी मारेंगे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आप के नाम पर विकास कुमार ज्योति की ओर से लगाए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तस्वीर लगाई गई है। इस तस्वीर के साथ स्लोगन भी लिखा है- “न आशा है, न विश्वास है, संभल कर रहना देश के लोगों ये नीतीश कुमार है, मोदी जी का खासमखास है।” बिहार में आम आदमी पार्टी का सदन के अंदर वजूद नहीं है, लेकिन दिल्ली में कई बिहारी नेताओं ने आप का झंडा बुलंद कर रखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में केजरीवाल से मिलकर आ चुके हैं और अब पहली बार वह यहां आ रहे हैं। ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान इन पोस्टरों से किरकिरी तय है।
आम आदमी पार्टी के सदस्य विकास कुमार ज्योति ने कहा कि नीतीश कुमार का जो चाल-चरित्र रहा है, उसे पोस्टर के माध्यम बताया गया है। जदयू के वरिष्ठ नेता हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति बने हुए हैं। अगर नीतीश कुमार पूरी तरह भाजपा से अलग हो चुके हैं तो अब तक हरिवंश को पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं गया? इसका मतलब है कि अप्रत्यक्ष रूप से वह भाजपा से जुड़े हैं। नीतीश कुमार फिर पलटी मार सकते हैं। अगर आप खुद को विपक्षी एकता का सूत्रधार बताते हैं तो संवैधानिक पद पर आप अपने नेता को भाजपा की कृपा से कैसे बैठा सकते हैं? इससे साफ है कि आपका अघोषित गंठबंधन भाजपा के साथ हैं।