विकास कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी चर्चा पटना से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में हो रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि ये जरुरी नहीं है कि लोकसभा के चुनाव 2024 में ही हों। हो सकता है कि लोकसभा का चुनाव पहले ही करा लिया जाए। नीतीश कुमार ने ये बयान देकर अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने की नसीहत भी दे डाली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी एकजुटता से डर गई है। इसलिए हो सकता है कि लोकसभा का चुनाव समय से पहले ही करा लिया जाए।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब शायद भविष्यवाणी भी करने लगे हैं। उनसे बिहार सही से चल नहीं रहा है और वे दूसरों पर टिप्पणी कर रहे हैं।
मोदी समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की इतनी बड़ी गलती नहीं करेंगें। क्योंकि ऐसे हथकंडों को जनता हमेशा ही सिरे से खारिज कर देती है।