Homeदेशप्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर किया हमला ,कहा आईटी कंपनियां बिहार...

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर किया हमला ,कहा आईटी कंपनियां बिहार में क्यों नहीं आ रही ?

Published on


न्यूज़ डेस्क

एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी एकता के तहत देश की राजनीति को बदलने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रशांत किशोर लगातार उन्हें घेर रहे हैं। आज पीके ने एक बयान जारी कर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। पीके ने कहा कि बिहार में रोजगार की कमी है और नीतीश कुमार लगातार बिहार के युवाओं को बरगलाते रहे हैं। किशोर ने सवाल किया कि बिहार में खनिज नहीं होने की वजह बताकर नीतीश कुमार हमेशा कहते रहे हैं कि बिहार में खनिज सम्पदा नाह है इसलिए उद्योग नहीं आ रहे हैं। लेकिन युवाओं के लिए जो व्हाइट कॉलर जॉब है ,जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा जॉब है और जो आईटी सेक्टर का जॉब है उससे जुडी कंपनियां बिहार में क्यों नहीं आ रही है। ये जॉब तो बिहार में आणि चाहिए। इस तरह की कंपनियां तो यहाँ लगनी चाहिए /लेकिन आज तक ऐसा संभव नहीं हो सका।
प्रशांति कोशिर ने कहा कि आज देश में टीसीएस और इंफोसिस जैसी कंपनियां लाखों लोगों को जॉब देती हैं। इन्हें खनिज नहीं चाहिए, तो क्या हम बिहार में ऐसी आईटी कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए नहीं बुला सकते? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पढ़े-लिखे आदमी होकर कभी-कभी हंसने वाली बात करते हैं। बोलते हैं यहां समुद्र नहीं है। पटना में सॉफ्टवेयर पार्क खोलते हैं तो इसके लिए समुद्र का क्या लेना-देना? तेलंगाना में समुद्र नहीं है, लेकिन आज वहां कर्नाटक के बाद देश में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा आईटी पार्क खुल रहे हैं।
पीके ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पंजाब और हरियाणा का भी उदाहरण दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में भी समुद्र नहीं है पर इसके अलावा वहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है। जनता को बरगलाने के लिए हर दो साल बाद कुछ न कुछ बोल देते हैं।
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार जब पहले लालू के विरोध में थे तब कहा करते थे कि झारखंड का बंटवारा हो गया तो बिहार में केवल लालू-आलू-बालू बचा है इसलिए उद्योग नहीं लग रहा है नीतीश कुमार ने इसके बाद कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा इसलिए उद्योग नहीं लग रहा है। आज कल कहने लगे कि समुद्र नहीं है इसलिए उद्योग नहीं लग रहा है। बीते 17 सालों में ये अब तक तय ही नहीं कर पाए कि किन कारणों से बिहार में उद्योगों की स्थापना नहीं हो सकी।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस सवाल का जवाब बिहार की मौजूदा सरकार को देने की जरूरत है। सरकार बच नहीं सकती। सच तो यही है कि अब तक जितनी भी सरकारें बिहार में आई है सबकी निगाह केवल सरकार बनाने और सरकार चलाने की रही है। बिहार में पानी है फिर भी उद्योग नहीं है। बिहार में सबसे ज्यादा फलों और सब्जी की खेती होती है फिर भी उद्योग नहीं है। अब बिहार में सड़क और बिजली जब उपलब्ध है तो आईटी सेक्टर की पहुँच यहाँक्यों नहीं हो रही है ?

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...