न्यूज डेस्क
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ बेहद खतरनाक रूप ले चुका है और गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘बिपरजॉय’ आज सुबह अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान (ESCS) में तब्दील हो गया है और पोरबंदर से लगभग 480 किमी, द्वारका से 530 किमी और नलिया से 610 किमी दूरी पर है।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: CM Bhupendra Patel visits the State Emergency Operation Center to review the preparedness of coastal districts of the state against possible cyclones. A video conference was held with all the officials of the potentially affected area. pic.twitter.com/pK8yCqwu9H
— ANI (@ANI) June 11, 2023
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान नौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ा और एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। उत्तर की ओर बढ़ने के बाद 15 जून, 2023 की दोपहर के आसपास पाकिस्तान और सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास पहुंचने की बहुत संभावना है।
इस बीच, कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है क्योंकि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपनी तीव्रता बनाए हुए है। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने शनिवार को बताया कि महानगर के दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर दूर होने का अनुमान था।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय के कारण सोमवार को गुजरात-महाराष्ट्र राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 14-15 जून को इन राज्यों के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र अलके मुताबिक 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आईएमडी ने 15 जून तक क्षेत्र में मछली पकड़ने के संचालन को पूरी तरह से निलंबित करने की सलाह दी है और मछुआरों को 12-15 जून के दौरान मध्य अरब सागर, उत्तरी अरब सागर में और 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के आसपास नहीं जाने के लिए कहा है।