Homeदेशआरबीआई के ऐलान से लोगों को मिलेगी राहत ,कम होगी लोन की...

आरबीआई के ऐलान से लोगों को मिलेगी राहत ,कम होगी लोन की ईएमआई 

Published on


न्यूज़ डेस्क 

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानि एमपीसी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। तीन दिनों तक इस पर चर्चा करके यह फैसला किया गया है कि रेपो रेट को नहीं  बढ़ाया जायेगा। इस फैसले का लाभ ऍम लोगों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फैसले से लोन की ईएमआई में भी कमी आएगी।    
     आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों ने रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इससे पहले अप्रैल महीने में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक हुई थी और उस बैठक में भी नीतिगत दरों को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया था। उससे पहले आरबीआई ने महंगाई को काबू करने के लिए लगातार रेपो रेट को बढ़ाया था। 
         ब्याज दरों को बढ़ाने की शुरुआत पिछले साल मई महीने में हुई थी। तब रिजर्व बैंक एमपीसी ने आपात बैठक कर रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला लिया था। मई 2022 में आरबीआई ने लंबे अंतराल के बाद रेपो रेट में बदलाव किया था। महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की और इस तरह यह बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच गया। 
         मौद्रिक नीति समिति खुदरा महंगाई और आर्थिक वृद्धि को ध्यान में रखकर ब्याज दर पर फैसला लेती है। मई 2022 से पहले कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पहले रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को निचले स्तर पर लाया था, ताकि देश की आर्थिक वृद्धि को सहारा मिल सके। हालांकि बाद में खुदरा महंगाई के बेकाबू हो जाने और अमेरिका में फेडरल रिजर्व  के द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद रिजर्व बैंक को भी रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा था। 
               मई 2022 में जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बढ़ाने की शुरुआत की थी, तब देश में खुदरा महंगाई 7.8 फीसदी पर पहुंच गई थी। अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई ने यह स्तर छुआ था, जिसके बाद मई 2022 से रेपो रेट बढ़ाने की शुरुआत हुई थी।  जैसे-जैसे ब्याज दरें बढ़ने लगीं, महंगाई दर नियंत्रित होने लग गई। खुदरा महंगाई अगस्त 2022 तक 7 फीसदी के आस-पास बनी रही, फिर दिसंबर 2022 में कम होकर 5.7 फीसदी पर आ गई। 
                अभी अप्रैल 2023 में खुदरा महंगाई कम होकर 4.7 फीसदी पर आ गई थी, जो 18 महीने में सबसे कम है। मई महीने में खुदरा महंगाई के और कम होकर 25 महीने के निचले स्तर पर आ जाने के अनुमान हैं। अनुमानों में कहा जा रहा है कि मई 2023 में खुदरा महंगाई दर लंबे समय के बाद रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के टारगेट के दायरे में आ सकती है। 
             वहीं रेपो रेट में नरमी आने पर बैंक ब्याज घटाने लग जाते हैं। अभी जब रिजर्व बैंक ने अप्रैल की बैठक से रेपो रेट को स्थिर रखा है, कई बैंक ब्याज दरें कम करने लग गए हैं। बैंकों के लोन जिस एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड होते हैं, वह रेपो रेट पर बेस्ड होता है। अब चूंकि रिजर्व बैंक के रुख में नरमी आने लगी है, आने वाले समय में होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और कार लोन  तक की ब्याज दरें कम हो सकती हैं।  वहीं जिन लोगों का पहले से होम लोन  चल रहा है, उनके ऊपर ईएमआई का बोझ कम हो सकता है। 

Latest articles

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...

अचानक खड़े होते ही आने लगता है चक्कर, यह किस बीमारी का संकेत?

अचानक कुर्सी से उठते ही चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या...

More like this

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...