अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे में लगभग 140 लोगों की मौत का मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाने की मांग पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने पूरे देश में पुरानी इमारतों की सुरक्षा आकलन किए जाने की मांग भी की है। इस याचिका के माध्यम से इस हादसे की जांच रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कराने की मांग की गई है। याचिका में देश भर में धरोहर इमारतों का सुरक्षा आकलन करने की मांग की गई है। साथ ही, इमारतों की सुरक्षा से जुड़े मामलों को देखने के लिए हर राज्य में विशेष विभाग बनाने की भी मांग की गई है।
Morbi bridge collapse: SC to hear plea on Nov 14 for judicial probe
Read @ANI Story | https://t.co/jd51E74EPi#SupremeCourt #SC #Morbi #MorbiBridgeCollapse #MorbiBridge pic.twitter.com/ETjsaG2NX7
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2022
कल गुजरात में रहेगा एक दिन का राज्यव्यापी शोक
मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 नवंबर यानी कल गुजरात में एक दिन का राज्यव्यापी शोक रहेगा। सोमवार रात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी। राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक कार्यक्रम भी नहीं किया जाएगा।