HomeखेलIPL 2023: गिल ने तोड़ा मुंबई ​इंडियंस का छठी बार आईपीएल चैंपियन...

IPL 2023: गिल ने तोड़ा मुंबई ​इंडियंस का छठी बार आईपीएल चैंपियन बनने का सपना, गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार बनाई फाइनल में जगह

Published on

  • गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

  • शुभमन गिल ने 60 गेंदों में बनाए 129 रन

  • गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 10 रन देकर झटके पांच विकेट

  • 171 रनों पर सिमटी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस

  • मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव ने बनाए सर्वाधिक 61 रन

न्यूज डेस्क
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार अपने दूसरे फाइनल में जगह बनायी है। फाइनल में अब 28 मई को गुजरात टाइटंस का सामना अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली इस टीम ने लगातार अपने दूसरे सीजन में दूसरे फाइनल में जगह बना ली है।

इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। गुजरात के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच को मुंबई को खिताब से दूर कर दिया,उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 10 रन खर्च किये।

शुभमन गिल ने 60 गेंदों में ठोके 129 रन

शुभमन गिल ने सर्वाधिक 129 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंद की पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल का चार मैचों में यह तीसरा शतक है। उन्होंने लीग राउंड के आखिरी दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 गेंद पर 43 रन बनाए। वह रिटायर्ट आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। ऋद्धिमान साहा ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए। राशिद खान दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिए।

मंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य था, लेकिन रोहित शर्मा की टीम 18.2 ओवर में महज 171 रनों पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

अपने पहले दोनों सीजन में फाइनल खेलने वाली टीम बनी गुजरात

गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा सीजन है और टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन में टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। इस बार फिर से टीम फाइनल में आ गई है। अपने पहले दोनों सीजन के फाइनल खेलने वाली भी यह पहली टीम बन गई है।

Latest articles

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...

तालिबान को लुभाने में जुटे भारत-पाकिस्तान,इस्लाम या पैसा,क्या चाहेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान ही काबुल का भाग्य विधाता है। ऐसे...

More like this

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...