नई दिल्ली: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को दो कार बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।
सरकार ने आतंकी संगठन अल-शबाब को ठहराया जिम्मेदार
इस बीच, अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले के लिए इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप ‘अल-शबाब’ जिम्मेदार है और इसी ने कट्टरपंथी संगठन ने शिक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें…
दक्षिण कोरिया: सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भीषण हादसा,151 की मौत, कई घायल
जानकारी के मुताबिक, पहले धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए, जिनकी मदद के लिए तमाम लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान दूसरा धमाका भी हुआ।
राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने हमले को बताया कायराना
सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है। ये हमला ऐसे वक्त हुआ है जब देश के राष्ट्रपति तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कड़े कदम उठाने को लेकर बैठक कर रहे हैं।