Homeदेशआज से शुरू होगी 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया, आरबीआई जारी...

आज से शुरू होगी 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया, आरबीआई जारी किया जरूरी गाइडलाइन

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

₹2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। लोग किसी भी बैंक में जाकर 2000 के नोट बदल सकते हैं। एक बार में अधिकतम 10,की संख्या में 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। आरबीआई ने लोगों को ₹2000 के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने की मोहलत दी है। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक लोग आज यानी 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोट बैंक में जाकर बदल सकते हैं या फिर अपने खाते में जमा कर सकते हैं।

आरबीआई गवर्नर ने मीडिया से की बात

₹2000 के नोट के नोट बंद करने के बाद सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बात की।आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करना क्लीन नोट पॉलिसी का एक हिस्सा है जो आरबीआई के करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत किया जाता है। शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों के पास 2000 के नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय मिला है, जो पर्याप्त है।l उन्होंने अपील की है कि नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी ना करें ।जो कठिनाई होगी आरबीआई उसे सुनेगा और समस्या होने पर उसका तत्काल समाधान भी करेगा।

बैंक में अकाउंट नहीं रहने पर भी बदल सकते हैं नोट

₹2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया आज 23 मई से शुरू हो गई है जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी। इस अवधि तक बाजार में इसका चलन बरकरार रहेगा। कोई भी 4 महीनों तक इसे लेने से मना नहीं कर सकता है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि
ऐसे लोग भी नोट बदल सकते हैं जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है।लेकिन ऐसे लोग बैंकों में एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं, यानी एक बार में 20,000 से ज्यादा मूल्य के ₹2000 के नोट नहीं बदले जा सकेंगे।

 दूसरे नोटों की कमी नहीं

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाजार में ₹2000 के नोट को लाने के कई कारण थे, जिसके चलते इस नोट को चलन में लाया गया। अब वह मकसद पूरा हो गया है, इसलिए इसे अब बाजार से हटाया जा रहा है।वहीं शक्तिकांत दास ने कहा कि लोग नोट बदलने को लेकर पैनिक ना हो। बाजार में दूसरे नोटों की कमी नहीं है, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

2000 के नोट से जुड़ी खास बातें

* ₹2000 के नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किए जा सकते हैं।
* नवंबर 2016 में पुराने 500 और ₹1000 के नोटों को चलन से हटाने के बाद ₹2000 का नोट जारी किया गया था।
* क्या कहा जा रहा था कि ₹2000 के नोट का प्रयोग कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था।इसको देखते हुए इसे चलन से हटाने का फैसला लिया गया।
* आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 – 19 से ₹2000 के नोट की छपाई बंद कर दी थी। ₹2000 के करीब 89% नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।
* मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में ₹2000 के नोट की हिस्सेदारी 37.3% थी जो 31 मार्च 2023 को घटकर 10.8% रह गई।मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट ₹2000 के थे, जबकि 31 मार्च 2023 को इसका मूल्य 3.6 लाख करोड़ रुपए रह गया था।

Latest articles

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...

अचानक खड़े होते ही आने लगता है चक्कर, यह किस बीमारी का संकेत?

अचानक कुर्सी से उठते ही चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या...

More like this

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...